इन गलतियों के चलते अटक सकती है PM Kisan की 15वीं किस्त, नहीं मिलेंगे 2000 रुपये

इन गलतियों के चलते अटक सकती है PM Kisan की 15वीं किस्त : पीएम किसान योजना के करोड़ों किसानों ( Farmer ) को योजना की अगली किस्त ( PM Kisan 15th Installment ) का इंतजार है ! किसानों को अब तक 14 किस्त मिल चुकी हैं ! पीएम मोदी ने इससे पहले 27 जुलाई 2023 को किस्त जारी की थी ! अब लाभार्थियों को 15वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है ! मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) की 15वीं किस्त नवंबर महीने ( PM Kisan 15th Installment Date ) में खाते में ट्रांसफर की जा सकती है ! क्या आप जानते हैं कि आपकी कुछ गलतियां आपको किस्त से वंचित कर सकती हैं ! आपके पास अभी भी मौका है समय रहते गलतियों को सुधार ले ताकि आपको किस्त के 2 हजार रुपये मिल सकें !

इन गलतियों के चलते अटक सकती है PM Kisan की 15वीं किस्त

15th installment of PM Kisan may get stuck due to these mistakes

15th installment of PM Kisan may get stuck due to these mistakes

पीएम किसान योजना के किसान ( Farmer ) लाभार्थियों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है ! इसके बिना आप इस पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) का लाभ नहीं उठा सकते हैं ! ऐसे में अगर आपने अब तक ये महत्वपूर्ण काम नहीं करवाया है, तो जल्द से जल्द पूरा करवा लें ! वरना केवाईसी न कराने की गलती आप पर भारी पड़ सकती है !

PM Kisan Yojana eKYC Scheme

ई-केवाईसी के लिए किसान ( Farmer ) अपने नजदीकी सीएससी सेंटर या नजदीकी बैंक में जाकर ई-केवाईसी करवा सकते हैं ! इसके अलावा आप घर बैठे भी पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) पोर्टल के जरिए इस काम को कर सकते हैं ! इसके लिए वेबसाइट पर दिए गए ई-केवाईसी के विकल्प पर क्लिक करके आगे के प्रोसेस को फॉलो करना है !

इन गलतियों के चलते अटक सकती है PM Kisan , आधार कार्ड-बैंक अकाउंट करा लें लिंक

ऐसे कई किसान ( Farmer ) भाई हैं, जिनका आधार कार्ड अब तक उनके बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है ! अगर आपने भी यह गलती की है तो किस्त अटक जाएगी ! आपका पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) में नुकसान ना हो इसलिए जल्द से जल्द बैंक जाकर इस काम को पूरा कर लें !

भू-सत्यापन कराना है जरूरी

अभी तक जिन किसानों ( Farmer ) ने भू-सत्यापन नहीं करवाया है, उनकी किस्त अटक सकती है ! सरकार ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि सभी पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) लाभार्थियों को भू-सत्यापन करवाना अनिवार्य है, इसलिए जल्द से जल्द इस काम को निपटा लें !

PM Kisan Samman Nidhi Yojana Helpline Number

पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) संबंधी किसी भी तरह की समस्या पर किसान हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 ( टोल फ्री ) या फिर 011-23381092 के जरिए संपर्क कर सकते हैं ! इसके किसान ( Farmer ) अलावा ईमेल कर [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं !

PM Kisan Yojana में हर साल दिए जाते हैं 6 हजार रुपये

केंद्र सरकार ने क‍िसानों को आर्थ‍िक मदद देने के ल‍िए पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) की शुरुआत की थी ! इस योजना के तहत क‍िसानों को साल भर में 6 हजार रुपये द‍िए जाते हैं ! पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) में यह पैसा 2-2 हजार रुपये की क‍िस्त में दिया जाता है ! जो हर चार महीने पर सीधे क‍िसानों के खाते में भेजा क‍िया जाता है ! पहली किस्त अप्रैल-जुलाई के बीच जारी होती है ! किसानों ( Farmer ) को दूसरी अगस्त से नवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच दी जाती है !

Sukanya Samriddhi Account के बेनिफिट्स, इंटरेस्ट रेट, ऐज लिमिट , सारी डिटेल्स जानिए

About the author

Sumit D

I Am Sumit, I Have 5 Year of Great Experience in Content Writing About Personal Finance, Government Schemes and Many More Fields. I Have Done My MBA In Finance. I Have Been Working in the Content Writing Filed for 5 Years. Now Currently I Am Working With MPPEB.ORG. My Aim is to Deliver Pure, Clean and Correct Information to the Readers.