बड़ी खबर – दिवाली बोनस के बाद सरकार ने आज बढ़ाया DA : केंद्र सरकार ने दिवाली बोनस के बाद महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ाने का ऐलान कर दिया है ! केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों का डीए ( DA Hike ) 4 प्रतिशत बढ़ गया है ! अभी तक कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से DA मिल रहा है लेकिन अब 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा ! सरकारी कर्मचारी काफी समय से डीए बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे ! कर्मचारी चाह रहे थे कि डीए बढ़ाने का ऐलान सरकार दिवाली से पहले कर दे ! डीए में यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएगी !
बड़ी खबर – दिवाली बोनस के बाद सरकार ने आज बढ़ाया DA
Big news – After Diwali bonus, government increased DA today
सरकार ने महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में जो बढ़ोतरी की है वह 1 जुलाई 2023 से लागू मानी जाएगी ! सरकार के आज महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाने से अब यह 42 फीसदी ( DA Hike ) से बढ़कर 46 फीसदी हो गया है ! अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 50,000 रुपये मंथली है और उसके वेतन में बेसिक सैलरी 15,000 रुपये है ! उन्हें अभी 42 फीसदी की दर से डीए के तौर पर 6,300 रुपये मिलते होंगे ! डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने से सैलरी में डीए बढ़कर 6,900 रुपये मंथली हो जाएगा ! यानी, सैलरी में 600 रुपये की बढ़ोतरी हो जाएगी ! सालाना ये बढ़ोतरी 7,200 रुपये की होगी !
बड़ी खबर – दिवाली बोनस के बाद सरकार ने आज बढ़ाया DA , सैलरी में मिलेगा 3 महीने का DA Arrear
ये बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई से लागू माना जाएगा ! यानी, अक्टूबर के वेतन में जुलाई, अगस्त और सितंबर तीन महीने का एरियर ( DA Arrear ) साथ मिलेगा ! यानी, अगर आपकी सैलरी में 600 रुपये मंथली की बढ़ोतरी होती है तो सैलरी में 3 महीने का डीए एरियर यानी जुलाई से सितंबर तक का रूका हुआ डीए भी मिलेगा ! सैलरी में अक्टूबर का महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) भी मिला दें तो 2,400 रुपये अक्टूबर की सैलरी में आएंगे !
ये राज्य बढ़ा चुके हैं Dearness Allowance
महंगाई भत्ता यानी डीए सरकारी कर्मचारियों ( DA Hike ) को दिया जाता है, जबकि महंगाई राहत ( Dearness Relief – DR ) पेंशनर्स को दिया जाता है ! डीए और डीआर में साल में दो बार बढ़ोतरी होती है – जनवरी और जुलाई ! सरकार महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ाने का ऐलान कभी भी करे लेकिन ये बढ़ोतरी जनवरी और जुलाई से ही लागू मानी जाती है ! देश में एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी पेंशनर्स है !
Dearness Allowance बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों को फायदा
सरकार के डीए बढ़ाने ( DA Hike ) के फैसले से बढ़ती महंगाई के बीच कर्मचारियों और पेंशनर्स दोनों को फायदा है ! सरकार ने इससे पहले मार्च 2023 में आखिरी बढ़ोतरी में DA 4 फीसदी बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया गया था ! केंद्र सरकार के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ाने के बाद राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों का डीए बढ़ाएगी !
LPG Price Hike in October : आज से फिर महंगा हुआ LPG सिलेंडर, देखें नयी क़ीमत
APY Pension 2023 : इस सरकारी स्कीम में छोटे से निवेश पर मिलेगी बुढ़ापे में हर महीने 5000 रुपये पेंशन