4% बढ़ सकता है DA, जानिए इससे कर्मचारियों की कितनी बढ़ेगी सैलरी , देखें गणना

4% बढ़ सकता है DA – त्योहारी सीजन के बीच केंद्र सरकार देश के करोड़ों लोगों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है ! 7वें वेतन आयोग के तहत सरकार जल्द ही पेंशनर्स और केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत ( DR ) से जुड़ा एक बड़ा एलान कर सकती है !

4% बढ़ सकता है DA

DA may increase by 4%

DA may increase by 4%

हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी अटकलें हैं कि इसकी घोषणा अक्टूबर में की जा सकती है ! कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जा सकती है !

बढ़कर कितना हो सकता है Dearness Allowance , 4% बढ़ सकता है DA

इससे महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) मौजूदा 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो सकता है ! हालांकि, अंतिम फैसला सरकार की ओर से किया जाएगा और कैबिनेट की मंजूरी के अधीन होगा ( DA Hike ) !

क्या हैं Dearness Allowance और डीआर

मालूम हो कि देश में बढ़ रही महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार की ओर से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) दिया जाता है ! महंगाई भत्ता बढ़ने से देश के लाखों कर्मचारियों की सैलरी बढ़ जाती है ! यह उनकी बेसिक सैलरी का एक हिस्सा होता है ! अगर देश में महंगाई बढ़ती है तो सरकार भी डीए में बढ़ोतरी ( DA Hike ) करती है ! महंगाई राहत ( DR ) केंद्र सरकार की ओर से पेंशनर्स को दिया जाने वाला लाभ है !

सरकार क्यों और कब करती है DA/DR में बदलाव

बढ़ती महंगाई की वजह से सरकार नियमित रूप से हर छह महीने में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और डीआर की दर में बदलाव करती है !

Dearness Allowance से कितनी बढ़ेगी सैलरी

मान लीजिए कि अभी किसी कै बेसिक सैलरी 18,000 रुपए प्रति महीना है तो 42 फीसदी DA के हिसाब ( DA Hike ) से उसे हर महीने डीए के तौर पर 7560 रुपए मिल रहे हैं ! अगर डीए बढ़कर 46 फीसदी हो जाता है तो इसकी रकम 8280 रुपए हो जाएगी ! यानी महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ने के बाद सैलरी में 720 रुपए का इजाफा होगा !

PPF में मिलता है 7.1 फीसदी ब्याज और टैक्स बेनेफ़िट, देखें पीपीएफ अकाउंट के बारे में सबकुछ

Bank FD Vs Post Office Term Deposit : जानें कहां मिलेगा ज़्यादा रिटर्न , देखें ब्याजदर

About the author

Sumit D

I Am Sumit, I Have 5 Year of Great Experience in Content Writing About Personal Finance, Government Schemes and Many More Fields. I Have Done My MBA In Finance. I Have Been Working in the Content Writing Filed for 5 Years. Now Currently I Am Working With MPPEB.ORG. My Aim is to Deliver Pure, Clean and Correct Information to the Readers.