Festival Business Ideas : भारत देश हमारा रंगों का देश है ! यहाँ आये दिन 12 महीने कोई न कोई त्योहार आते रहते है इनमे शुरुवात होती है ( Business ) सबसे पहली मकर सक्रांति फिर महाशिवरात्रि, राखी, गणेश चतुर्थी, नवरात्री, दशहरा, फिर दिवाली आती है ! ( Investment ) इन दिनों छोटे छोटे बिज़नेस वाली चीज़ो की काफी डिमांड होती है ! इन छोटे छोटे बिज़नेस ( Business Idea ) को करके आप एक अच्छी इनकम भी कर सकते है !
Festival Business Ideas
Festival Business Ideas
हमारे भारत में सबसे धूम धाम से मनाये जाना वाला त्योहार दिवाली है इस दिन हम सब पूजन करते है अच्छे अच्छे व्यंजन खाते है ! ( Business ) और भी लोग बोहोत कुछ करते है ! दोस्तों क्या आपने सोचा है दिवाली के दिनों में ( Investment ) छोटा सा बिज़नेस करके आप अच्छी आमदनी कर सकते है ! दिवाली के दिनों में रंगोली, राँबिरंगी लाइट, मिट्टी से बने दिए, और साज सजावट का सामान बेचकर हजारों और लाखों रुपये भी कमा सकते है ! आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएंगे की आप दिवाली पर कौन कौन से बिज़नेस ( Business Idea ) कर मोटा पैसा कमा सकते है !
पहला Business Idea मिट्टी के दिए
दिवाली के दिनों में हर घर में दिए लगाए जाते है आप जहा भी देखते ही हर तरफ दिए जगमगाते हुए नज़र आते है ! आप भी मिट्टी के दिए का बिज़नेस ( Business Idea ) कर पैसा कमा सकते है ! आपको अपने आस पास के कुमार के पास जाकर उनसे बल्क में दिए खरीदना है ( Business ) फिर उन दियों को मार्किट में बेचना है इससे आप हर दिन 1000 -1500 रुपये की कमाई कर पाएंगे !
दूसरा रंगोली
भारत तो हमारा रंगों का त्योहार है ही और दिवाली के दिनों में रंगो का महत्व और जय्दा बढ़ जाता है ( Business Idea ) हर घर में अलग अलग रंगों से बनी रंगोली देखने को मिलती है ! आप भी ये छोटा सा रंगोली का बिज़नेस करके मोटा पैसा कमा सकते है अगर आप इस बिज़नेस ( Business ) में 5000 से 10000 रुपये तक का माल लाते है तो यही 5000 रुपये के आपके रंग 20000 से 25000 रुपये तक बिक जाएंगे !
Investment तीसरा इलेक्ट्रॉनिक आइटम
दिवाली के दिनों में घर में आपको चम चम करती हुई जगमगाती हुई छोटी छोटी लाइट दिखाई देती है ! जय्दा कर यह हमे दिवाली के टाइम ही दिखाई देती है ! आप भी दिवाली के दिनों में लाइट का बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा सकते है ! आपको कोई भी बड़े इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी से लाइट या सीरीज खरीदना है ! ( Business Idea ) अगर आप 40 रुपये की सीरीज खरीदते है तो आप उसे मार्किट में 70-80 रुपये तक बेच सकते है इस बिज़नेस ( Business ) से आप हर दिन 2000-3000 रुपये तक कमा सकते है !
चौथा Business डेकोरेशन आइटम
दिवाली के दिनों में आप जहा भी देखते है वहा आपको साज सजावट की हुई नज़र आती है फिर चाहे वो घर हो दुकान हो मंदिर हो ! ( Business Idea ) आपको हर जगह सजावट देखने को मिलती है ! छोटी छोटी चीज़ो से लोग अपने घर का श्रृंगार करते है ! ( Investment ) दिवाली के दिनों में आप भी डेकोरेशन का बिज़नेस ( Business ) करके हज़ारो रुपये कमा सकते है ! इसमें आपको फूल, माला, स्टीकर, फोटो, अदि यह सब सामान आप मार्किट में बेच कर रोज के 3000 से 4000 रुपये तक भी कमा सकते है !