सरकार ने बढ़ा दिया DA, कब, कितनी और कैसे आएगी रकम, जानिए सारी डिटेल

सरकार ने बढ़ा दिया DA – केंद्र सरकार के विभाग से एक ज्ञापन जारी किया किया गया है जिसमें बताया गया है कि इस साल ( 2023 ) में दिवाली से पहले केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोफा देने जा रही है ! 7वां वेतन आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक फर्स्ट क्लास के केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन 18 हजार रुपये से बढ़कर 56 हजार 900 रुपये हो गया है ! महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी से कुल DA 46 प्रतिशत हो जाएगा ! जैसा कि हम सभी को पता है कि केंद्र सरकार द्वारा दिये जाने वाला DA मूल वेतन के एक अंश के रूप में निर्धारित किया जाता है ! अगर डीए में बढ़ोतरी होती है तो मूल वेतन स्वाभाविक रूप अपने आप ही बढ़ जाता है !

सरकार ने बढ़ा दिया DA

Government increased DA

Government increased DA

बता दें, सेंट्रल गवर्नमेंट के सभी कर्मचारी जुलाई 2023 की महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) बढ़ोतरी का बेसब्री से इंतजार कर रहें थे ! महंगाई भत्ते बढ़ाने की मंजूरी केंद्र की मोदी सरकार ने 18 अक्टूबर 2023 को कैबिनेट की एक बैठक में दे दी थी ! उस बैठक में 4 फीसदी महंगाई भत्ते के बढ़ाने पर मुहर लगी थी ! जिसके बाद अब 47 लाख केंद्रीय कर्मचारी और तकरीबन 68 लाख पेंशनभोगियों का इंतजार खत्म होने वाला है ! सूत्रों के मुताबिक सरकार की तरफ से कहा गया है कि पेंशनर्स को बैंक जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी पेंशन जारी करें ! इसके लिए किसी आदेश का इंतजार करने की जरूरत नहीं है ! हालांकि DA बढ़ोतरी की घोषणा की तारीख के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है ! लेकिन इसका ऐलान सितंबर 2023 के अंत तक में किया जाएगा !

केंद्र सरकार के लिए इससे पहले महंगाई के क्षेत्र में राहत की खबर मिली थी ! हाल के दिनों में खाद्य महंगाई दर में वृद्दि देखी गई थी ! वहीं, सिंतबर में खुदरा महंगाई दर में पांच फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है ! केंद्र सरकार ने यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2023 से लागू किया है ! इससे केंद्रीय कर्मियों की सैलरी में तगड़ा उछाल दिखाई देगा, इससे पहले 24 मार्च को महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में बढ़ोत्तरी की गई थी, जो 38 फीसदी से बढ़कर 42 फीसदी हो गया था !

सरकार ने बढ़ा दिया Dearness Allowance

फेस्टिव सीजन के दौरान अक्टूबर महीने में केंद्र सरकार ने पेंशनर्स और केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया ! है केंद्र सरकार ने पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों के महंगाई राहत और महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया था ! ये महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और DR 1 जुलाई से प्रभावी है ! इस बीच अब बड़ा सवाल है कि आखिर लोगों को कब, कैसे और कितनी रकम मिलेगी? तो आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं !

सरकार ने बढ़ा दिया DA

दरअसल, हाइक के बाद पेंशनर्स और कर्मचारियों का राहत भत्ता 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो चुका है ! हाल ही में केंद्र सरकार के विभाग की ओर से एक मेमोरेडम जारी किया गया है ! जिसमें बताया गया है कि कौन से पेंशनर्स को महंगाई राहत बढ़ोतरी का लाभ दिया जाएगा और बढ़ा हुआ महंगाई राहत कब मिलेगा?

किन लोगों के DR में होगा इजाफा?

DoPPW के मुताबिक, सिविलियन सेंट्रल गर्वरमेंट के पेंशनर्स या फैमिली पेंशनर्स, डिफेंस सेक्टर के आर्म फोर्स्ड के पेंशनर और सिविलियन पेंशनर, ऑल इंडिया सर्विस पेंशनर्स, रेलवे के पेंशनर, प्रोविजन पेंशन पाने वाले पेंशनर और बर्मा से आए कुछ पेंशनर को DR में बढ़ोतरी मिलेगी ! इसके अलावा, न्याय विभाग के आदेश के बाद रिटायर सुप्रीम कोर्ट के जज को भी बढे हुए DR बेनिफिट मिल सकता है !

कितनी बढ़ेगी पेंशन?

केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए 4 फीसदी DR में इजाफा किया है ! अगर पेंशनर्स का बेसिक पेंशन 40 हजार रुपये है तो 42 फीसदी DR के हिसाब से महंगाई राहत 16 हजार रुपये से ज्यादा होगी ! वहीं नई बढ़ोतरी के बाद बेसिक पेंशन में महंगाई राहत 18 हजार रुपये से ज्यादा का होगा ! इसका मतलब है कि महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) पेंशनर्स को 1 हजार रुपये से ज्यादा हर महीने पेंशन मिलेगी !

Dearness Allowance का कब मिलेगा पैसा?

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार की ओर से कहा गया है कि पेंशनर्स को बैंक जल्द से जल्द पेंशन जारी करें ! इसके लिए किसी निर्देश का इंतजार करने की जरुरत नहीं है ! यानी सरकार के ऐलान के बाद किसी भी वक्त लोगों के अकाउंट में महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) का बढ़ा हुआ पैसा आ सकता है !

Ayushman Card Eligibility 2023 : केवल ये लोग इस आयुष्मान कार्ड से करवा सकते है मुफ्त इलाज, देखे कौन

About the author

Sumit D

I Am Sumit, I Have 5 Year of Great Experience in Content Writing About Personal Finance, Government Schemes and Many More Fields. I Have Done My MBA In Finance. I Have Been Working in the Content Writing Filed for 5 Years. Now Currently I Am Working With MPPEB.ORG. My Aim is to Deliver Pure, Clean and Correct Information to the Readers.