केंद्र सरकार ने मान ली यह बात तो न्यूनतम 7500 रुपए हो जाएगी EPS पेंशन – ऐसे नौकरीपेशा लोग जो कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) के सदस्य है और जिनकी सैलरी से ईपीएफ कटता है उनके लिए बड़ी अपडेट है ! ‘ईपीएस-95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति’ ने न्यूनतम मासिक EPS पेंशन ( Pension Fund ) को बढ़ाने के लिए लेबर मिनिस्ट्री को 15 दिन का समय दिया है ! काफी दिन से इसे बढ़ाने की मांग चल रही थी ! समिति ने न्यूनतम पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 7,500 रुपये करने की मांग की है !
केंद्र सरकार ने मान ली यह बात तो न्यूनतम 7500 रुपए हो जाएगी EPS पेंशन
If the Central Government accepts this then EPS pension will be minimum Rs 7500
कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) समिति ने इस संबंध में एक नोटिस देकर कहा है कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा ! संघर्ष समिति ने केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव को इस संबंध में पत्र लिखकर कहा है कि पेंशनर्स की EPS पेंशन ( Pension Fund ) राशि बहुत कम है ! इसके अलावा चिकित्सा सुविधाएं भी सीमित हैं ! इस कारण पेंशनर्स की मृत्यु दर बढ़ रही है !
Employee Pension Scheme ग्रहको की क्या है चेतावनी
पत्र में कहा गया है कि अगर कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) की पेंशन राशि में 15 दिन के अंदर बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई तो देश भर में आंदोलन किया जाएगा ! जिसमें रेल और सड़क परिवहन को ठप किया जाएगा ! इसके अलावा सामूहिक आमरण अनशन जैसे प्रदर्शन की भी चेतावनी दी गई है ! समिति वास्तविक वेतन पर EPS पेंशन ( Pension Fund ) भुगतान और नियमित अंतराल पर महंगाई भत्ता भी घोषित करने की भी मांग कर रही है ! इसके लिए समिति ने उच्चतम न्यायालय के चार अक्टूबर, 2016 और चार नवंबर, 2022 के फैसलों का हवाला दिया है !
केंद्र सरकार ने मान ली यह बात तो न्यूनतम 7500 रुपए हो जाएगी EPS पेंशन , क्या है ईपीएस-95
EPS पेंशन ( Pension Fund ) की शुरुआत 1995 में हुई थी ! इसे EPFO संचालित करता है ! इसके तहत छह करोड़ से अधिक अंशधारक और 75 लाख पेंशनभोगी लाभार्थी हैं ! इस स्कीम के कई फायदे हैं ! एक तो इसमें 1000 रुपये की न्यूतम पेंशन निश्चित हैं ! इसके अलावा अगर काम के दौरान कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) खाताधारक की मौत होती है तो उसके पति/पत्नी को ये पेंशन मिलेगी !
Employee Pension Scheme में मिलती है पेंशन
अगर किसी EPS पेंशन ( Pension Fund ) धारक की मौत हो जाती है तो उसके जीवनसाथी को मूल पेंशन का 50 फीसदी मिलता रहेगा ! इसके अलावा उनके बच्चे भी इसमें सुरक्षित रहते हैं ! खाताधारक की मृत्यु के पश्चचात जो पेंशन उनके जीवन साथी को मिल रही है उसका 25 फीसदी बच्चों को मिलेगा ! ये केवल 2 बच्चों तक ही सीमित है ! हालांकि, इस कर्मचारी पेंशन योजना ( Employee Pension Scheme ) में बच्चों को पेंशन 25 साल की उम्र तक मिलती है !
EPFO ग्राहकों के खाते में इस दिन आएंगे 33 हजार रुपए, मिलेगा 8.15% ब्याज, देखें गणना
LIC की इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 60 लाख रुपए, देखें पूरी डिटेल एवं डेथ बेनेफ़िट्स