LIC की इस पेंशन स्कीम में हर महीने मिलेगी 12 हज़ार रुपए की पेंशन : देश की सबसे बड़ी सरकारी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) में हर आयु वर्ग के व्यक्ति के लिए पॉलिसी मौजूद है ! 60 साल की उम्र के बाद पेंशन से जुड़ी तो कई एलआईसी योजनाएं हैं, लेकिन कैसा हो कि आपको 40 की उम्र के बाद से ही पेंशन मिलना शुरू हो जाए ! एलआईसी एक ऐसी ही योजना अपने ग्राहकों के लिए चलाती है ! यह है एलआईसी की सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) ! खास बात यह है कि इस योजना में आप 40 की उम्र से पेंशन का लाभ ले सकते हैं !
LIC की इस पेंशन स्कीम में हर महीने मिलेगी 12 हज़ार रुपए की पेंशन
In this pension scheme of LIC, you will get a pension of Rs 12 thousand every month
एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) का सरल पेंशन प्लान एक इमीडिएट एन्यूटी प्लान है ! आपको इसमें पॉलिसी लेने के साथ ही पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है ! इस योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) के तहत पॉलिसी खरीदते समय आपको केवल एक बार ही प्रीमियम का पेमेंट करना होगा !
Life Insurance Corporation में नॉमिनी को मिलती है पेंशन
अगर किसी कारणवश एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसी खरीदने वाले की मृत्यु हो जाती है तो उसकी जमा राशि उसके नॉमिनी को वापस कर दी जाती है ! इस योजना के लिए न्यूनतम उम्र 40 साल और अधिकतम उम्र 80 साल है ! इस एलआईसी सरल पेंशन स्कीम ( LIC Saral Pension Scheme ) को आप अकेले या पति-पत्नी साथ मिलकर भी ले सकते हैं ! पॉलिसीधारक इस पॉलिसी को शुरू होने के 6 महीने बाद कभी भी सरेंडर कर सकता है !
LIC की इस पेंशन स्कीम में सिंगल लाइफ और ज्वाइंट अकाउंट
सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Scheme ) का फायदा दो तरह से लिया जा सकता है ! पहला सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ ! सिंगल लाइफ में जब तक पॉलिसी धारक जीवित रहेगा, उसे पेंशन मिलती रहेगी ! मृत्यु के बाद निवेश का पैसा नामांकित व्यक्ति को वापस कर दिया जाएगा ! जबकि ज्वाइंट में पति-पत्नी दोनों शामिल होते हैं ! इसमें पॉलिसीधारक को जीवित रहने तक पेंशन दी जाती है ! मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पेंशन का फायदा मिलता है ! दोनों की मृत्यु पर जमा राशि नॉमिनी को दे दी जाती है !
Life Insurance Corporation में 12,388 हज़ार रुपए मिलती है पेंशन
सरल पेंशन योजना के तहत आप मिनिमम 1000 रुपये मासिक पेंशन ले सकते हैं और अधिकतम पेंशन की कोई सीमा नहीं है ! ये पेंशन आपके निवेश की हुई राशि पर निर्भर करती है ! इस LIC पेंशन ( Pension ) के लिए आपको मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक पेंशन का विकल्प मिलता है ! अगर कोई भी 42 साल का व्यक्ति 30 लाख रुपये की एन्यूटी खरीदता है, तो उसे एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) से हर महीने 12,388 रुपये राशि पेंशन के रूप में मिलेगी !
PPF – Sukanya Samriddhi Yojana , SCSS पर क्या है ताजा ब्याज दर, यहां चेक करें पूरी लिस्ट