LIC की इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 60 लाख रुपए – एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) को देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी में गिना जाता है ! इसके द्वारा काफी सारे प्लान्स पेश किए जाते हैं ! ये प्लान्स लोगों को बीमा के साथ में निवेश करने का भी मौका देत हैं ! ऐसा ही एक प्लान एलआईसी के द्वारा पेश किया गया है ! जिसका नाम एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) प्लान है !
LIC की इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 60 लाख रुपए
In this policy of LIC, you will get full Rs 60 lakh on maturity
एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) के इस प्लान में निवेश करने पर निवेशकों को किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना पड़ता है ! इसके साथ में रिटर्न भी काफी शानदार मिलता है ! इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) में सही तरीके के निवेश करने पर मैच्योरिटी में एक मोटी रकम मिलती है !
जाने क्या है LIC की यह जीवन लाभ पॉलिसी
बता दें एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की यह जीवन लाभ एक नॉन लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान है ! इसमें बीमाधारकों को लाइफ कवरेज के साथ में सविंग करने का भी मौका मिलता है ! इस एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) का लाभ ये है कि इसमें मैच्योरिटी पर मोटी रकम मिलती है ! वहीं यदि बीमा की अवधि पूरी होने से पहले ही शख्स की मौत हो जाती है तो इसके परिवार को समएश्योर्ड दिया जाता है !
LIC की इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर मिलेंगे पूरे 60 लाख रुपए , देखें मैच्योरिटी और डेथ बेनिफिट्स
एलआईसी की वेबसाइट पर दी जाने वाली जानकारी के आधार पर डेथ बेनिफिट का लाभ पॉलिसिधारक की मौत होने पर दिया जाता है ! ये सम एश्योर्ड या फिर सालाना पेमेंट किए जाने वाले प्रीमियम का 7 गुना है ! वहीं पॉलिसी धारक की मौत हो जाने पर एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) होल्डर के परिवार को 105 फीसदी का रिटर्न दिया जाता है ! जिसमें मिलने वाला बोनस और एक्सटर्नल बोनस भी ऐड किया जाता है ! इस पॉलिसी पर मैच्योरिटी बेनिफिट का लाभ मिलता है ! वहीं मैच्योरिटी पर सम एश्योर्ड के साथ में एक अंतराल पर मिलने वाला बोनस और अंतिम बोनस का भी एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) पॉलिसीधारक को लाभ दिया जाता है !
Life Insurance Corporation में पॉलिसी मैच्योरिटी पर कैसे मिलेंगे 60 लाख
अगर किसी शख्स की आयु 25 साल है तो 25 साल के लिए एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी को खरीदता है अब उसे हर रोज 296 रुपये यानि कि मंथली 8893 रुपये, सालान हिसाब से 1,04,497 रुपये जमा करने होंगे ! इसके बाद मैच्योरिटी पर एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) होल्डर्स को पॉलिसी धारक शख्स को तकरीबन 60 लाख रुपये की रकम मिल जाएगी ! इसके आखिर में मिलने वाला एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) बोनस और आखिरी बोनस भी शामिल किया जाएगा !
मोदी सरकार ने 1 करोड़ कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, जानें अब 18 महीने के DA Arrear का क्या होगा
SBI की ये धांसू स्कीम सीधे डबल करेगी आपका पैसा, देखें इसकी ब्याज दर एवं अन्य डिटेल