LIC Jeevan Akshay Plan 2023 : जब भी हम बीमा की बात करते हैं तो सबसे पहला नाम भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) का आता है ! इस सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी की बाजार हिस्सेदारी किसी भी अन्य बीमा कंपनी की तुलना में बहुत बड़ी है ! एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) अपने निवेशकों को उनके भविष्य ! और मुख्य रूप से उनकी सेवानिवृत्ति को सुरक्षित करने की अनुमति देती है ! और इसने लोगों का भारी विश्वास हासिल किया है !
LIC Jeevan Akshay Plan 2023
Jeevan Akshay Plan 2023
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की ! जीवन अक्षय पॉलिसी बीमाकर्ता द्वारा दी जाने वाली अन्य सभी पॉलिसियों से अलग है ! जो लोग जीवन अक्षय पॉलिसी लेते हैं उन्हें 20,000 रुपये तक की मासिक पेंशन का लाभ मिलता है ! जो बीमाकर्ता के पास एकमुश्त जमा होती है ! यह मासिक भुगतान और किस्तों के तनाव को कम करता है ! जिससे यह एक ऐसी पॉलिसी बन जाती है जो लोकप्रियता हासिल कर रही है ! और जनता के लिए उपलब्ध सर्वोत्तम एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) पॉलिसियों में से एक बन रही है !
LIC Jeevan Akshay Plan 2023
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) एक सरकारी संस्था के अंतर्गत काम करती है ! जिसके कारण इसमें जोखिम कम होता है ! ऐसे में आप बिना किसी टेंशन के अपनी सुविधा के अनुसार इसकी किसी भी पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं ! एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) के तहत आप बीमा के साथ-साथ फंड का भी लाभ उठा सकते हैं ! इसकी सबसे खास बात यह है कि इस पॉलिसी में निवेश केवल एक बार ही करना होता है ! इसके बाद आपको इनकम मिलती रहेगी !
LIC Jeevan Akshay Policy में इस तरह आपको 20 हजार रुपये मिलेंगे
अगर इस एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) को खरीदने वाला व्यक्ति 75 साल का है तो उसे 40 लाख 72 हजार रुपये का निवेश करना होगा. फिर उन्हें हर महीने 20 हजार रुपये की पेंशन दी जाएगी. अगर आप 6 लाख 10 हजार 800 रुपये का प्रीमियम खरीदेंगे तो उन्हें इस प्लान पर 6 लाख रुपये की सम एश्योर्ड रकम मिलेगी. भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) में ऐसे में आपको प्रति वर्ष 76 हजार 650 रुपये की पेंशन दी जाएगी. अगर आप हर महीने यह पेंशन लेना चाहते हैं तो आपको 6 हजार रुपये मिलेंगे.
LIC की इस स्कीम में जितना अधिक निवेश करेंगे उतनी अधिक पेंशन मिलेगी
यह संयुक्त निवेश की सुविधा भी प्रदान करता है। एलआईसी जीवन अक्षय पॉलिसी ( LIC Jeevan Akshay Policy ) में 1 लाख रुपये निवेश करने पर आपको 3,000 रुपये प्रति माह और 12,000 रुपये सालाना पेंशन मिलती है। इस तरह आप जितना अधिक निवेश करेंगे, आपको उतनी अधिक पेंशन मिलेगी। पॉलिसीधारक को पॉलिसी की शुरुआत में एक गारंटीकृत वार्षिकी दर प्राप्त होती है। इनमें से अगर आप एक समान दर पर जीवनभर देय वार्षिकी का विकल्प चुनते हैं तो आपको हर महीने 4,000 रुपये की पेंशन मिलेगी। भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) की इस योजना के तहत सालाना, छमाही, त्रैमासिक या हर महीने पेंशन ली जा सकती है.
यह भी देखे : LIC Jeevan Shiromani Policy : LIC लाया है बेस्ट करोड़पति वाली स्कीम, जमा करे हर माह 94,000 रु मिलेंगे पुरे 1 करोड़ रु
LPG Gas Cylinder price : LPG ग्राहकों को झटका , आज से महँगा LPG सिलेंडर, देखें नयी क़ीमत
केंद्र सरकार ने मान ली यह बात तो न्यूनतम 7500 रुपए हो जाएगी EPS पेंशन, देखें नोटिस