LPG Gas Cylinder price : अक्टूबर के पहले ही दिन आपके एलपीजी ( Liquified Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर पर बड़ी खबर आई है ! ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 209 रुपए बढ़ा दी गई है ! इस बढ़ोतरी के बाद अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की दिल्ली में रिटेल कीमत 1,522.50 रुपए से बढ़कर 1,731.50 रुपए हो ( LPG Gas Cylinder Price ) गई है !
LPG Gas Cylinder price
Liquified Petroleum Gas Cylinder price
एलपीजी ( Liquified Petroleum Gas ) की कीमतों में यह बढ़ोतरी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ( OMC ) की ओर से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपए की कटौती के लगभग एक महीने बाद हुई है ! मालूम हो कि कमर्शियल और डोमेस्टिक एलपीजी, दोनों सिलेंडरों की कीमत में हर महीने के पहले दिन बदलाव किया जाता है ! बढ़ी हुई कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत ( LPG Gas Cylinder Price ) आज से लागू हो जाएगी !
बाकी शहरों में इतना है Liquified Petroleum Gas का दाम
बाकी महानगरों की बात करें तो कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी ( Liquified Petroleum Gas ) सिलेंडर 1839 रुपए में मिलेगा ! मुंबई में अब 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1684 रुपए में मिलेगा ! चेन्नई में ये सिलेंडर अब 1,898 रुपए में मिलेगा ! 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम ( LPG Gas Price ) लखनऊ में 1,845 रुपए और बंग्लुरु में 1,813 रुपए हो गया है !
LPG Gas Cylinder price : रसोई गैस सिलेंडर भी हुआ महंगा
14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर या घरेलू रसोई एलपीजी ( Liquified Petroleum Gas ) गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है ! ये पहले की तरह ही स्थिर है !
Liquified Petroleum Gas Price Check. – कैसे चेक करें एलपीजी की कीमत
आप IOCL की वेबसाइट पर जाकर अपने शहर में रसोई गैस की कीमत ( LPG Gas Price ) देख सकते हैं ! इतना ही नहीं, आप महानगरों में इसकी पिछली कीमतों की लिस्ट भी देख सकते हैं ! इसके लिए आपको आईओसीएल की वेबसाइट पर जाकर इंडियन ऑयल फॉर यू के विकल्प पर जाना होगा ! इसमें खुलने वाली लिस्ट में नीचे जाएं और इंडियन ऑयल फॉर मीडिया पर जाएं ! यहां आपको पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स की कीमत वाला एक विकल्प दिखाई देगा ! इस पर क्लिक करें और आप यहां सभी एलपीजी ( Liquified Petroleum Gas ) प्रोडक्ट्स की कीमत देख पाएंगे !
केंद्र सरकार ने मान ली यह बात तो न्यूनतम 7500 रुपए हो जाएगी EPS पेंशन, देखें नोटिस