मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ़्ट – केंद्र सरकार के एक करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को आज महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) की एक बहुत बड़ी गुड न्यूज मिल सकती है ! केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज बैठक हो रही है जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते यानी डीए ( DA Hike ) को मंजूरी मिल सकती है ! सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब डीए की फाइल केंद्रीय कैबिनेट के पास पहुंच गई है !
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ़्ट
Modi government gave Diwali gift to central employees
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में चार फीसदी इजाफा किया जा सकता है ! इससे अभी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को 42 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जा रहा है ! अगर। इसमें चार फीसदी की बढ़ोतरी की जाएगी तो यह 46 परसेंट पहुंच जाएगा ! बढ़ा हुआ डीए ( DA Hike ) एक जुलाई से लागू होगा !
Dearness Allowance में केंद्र सरकार करती है संसोधन
केंद्र सरकार समय-समय पर अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और पेंशनर्स की महंगाई राहत ( DR ) में बढ़ोतरी करती है ! इसे साल में दो बार यानी जनवरी और जुलाई में। महंगाई के हिसाब से संशोधित किया जाता है ! इससे पहले जनवरी में डीए ( DA Hike ) में चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी ! केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए डीए की गणना कंज्यूमर। प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स ( CPI-IW ) के आधार पर की जाती है ! इसके लिए एक तय फॉर्मूला है ! पिछले 12 महीने के लिए एवरेज CPI-IW 382.32 है ! इस। फॉर्मूला के मुताबिक डीए 46.24 परसेंट होगा ! पिछली बार यह 42.37 परसेंट था !
मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया दिवाली गिफ़्ट
यह याद किया जा सकता है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मार्च में 01.01.2023 से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते ( DA Hike ) और पेंशनभोगियों को महंगाई राहत की अतिरिक्त किस्त जारी करने की मंजूरी दे दी थी ! अतिरिक्त किस्त मूल्य वृद्धि की भरपाई के लिए मूल वेतन/पेंशन की 38% की मौजूदा दर से 4% की वृद्धि का प्रतिनिधित्व करेगी ! महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) और महंगाई राहत दोनों के कारण सरकारी खजाने पर संयुक्त प्रभाव 12,815.60 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगा !
Dearness Allowance में कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
अगर डीए में चार परसेंट की बढ़ोतरी होती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़कर 46 परसेंट हो जाएगा ! अब अगर किसी कर्मचारी को हर महीने 36,500 रुपये बेसिक पे मिलती है तो अभी उसका डीए 15,330 रुपये है ! अगर जुलाई 2023 से डीए में चार फीसदी की बढ़ोतरी ( DA Hike ) की जाती है तो कर्मचारी का डीए बढ़कर 16,790 रुपये हो जाएगा ! साथ में जुलाई से एरियर भी मिलेगा ! इसी तरह अगर किसी पेंशनर की मूल पेंशन 10,000 रुपये है तो उसका डीआर बढ़कर 4,600 रुपये हो जाएगा ! कैबिनेट सचिव के स्तर पर बेसिक सैलरी 2.5 लाख रुपये होती है ! ऐसे में उनके महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) में कुल 10,000 रुपये का इजाफा होगा !
इन बैंकों में FD में मिल रहा है 7.75% का ब्याज, देखें SBI – ICICI – BOB की सभी FD ब्याजदर
EPFO में ग्राहकों को फ़्री मिलता है 7 लाख का बीमा, जानें कब और कैसे मिलेगा इसका लाभ