Hero Karizma XMR की नई कीमतें जारी, अब सिर्फ़ इतने में मिलेगा हीरो की यह दमदार बाइक

Hero Karizma XMR की नई कीमतें जारी – भारत की दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) ने 25 सितंबर को अपनी हालिया लॉन्च की गई बाइक हीरो करिज्मा एक्सएमआर ( Hero Karizma XMR Bike ) की नई कीमतों का ऐलान कर दिया है ! यह कई कीमतें 1 अक्टूबर 2023 से प्रभावी मानी जाएंगी ! 30 सितंबर की आधी रात तक ग्राहक इस बाइक को इसकी पुरानी कीमतों पर ही खरीद पाएंगे ! करिज्मा XMR की नई कीमत 1,79,900 रुपये एक्स शोरूम रखी गई है !

Hero Karizma XMR की नई कीमतें जारी

New prices of Hero Karizma XMR released

New prices of Hero Karizma XMR released

हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) की करिज्मा एक्सएमआर ( Karizma XMR ) के लिए करेंट बुकिंग विंडो 30 सितंबर की आधी रात को ही बंद हो जाएगी ! कंपनी ने कहा है कि नई प्राइस के साथ बुकिंग विंडो को बाद में ओपन किया जाएगा ! नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर ( Hero Karizma XMR Bike ) के लिए ग्राहकों में पहले से ही काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है ! हीरो की इस बाइक को ग्राहकों का काफी अच्छा रेस्पॉन्स भी मिल रहा है ! इस बाइक का प्रोडक्शन शुरू किया जा चुका है और जल्दी ही इसकी डिलिवरी भी शुरू कर दी जाएगी !

इस Hero Karizma XMR Bike में ग्राहकों को मिलेगा बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस

हीरो मोटोकॉर्प के इंडिया यूनिट के चीफ बिजनेस ऑफिसर रणविजय सिंह का कहना है कि हम इस फेस्टिव बिजनेस सीजन में अपने ग्राहकों को शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस देने जा रहे हैं ! नई हीरो करिज्मा एक्सएमआर ( Hero Karizma XMR Bike ) में 210 CC का लिक्विड कोल्ड DOHC इंदन दिया गया है ! जो कि 9,250 rpm पर 25 हॉर्स पावर की रेट से 7,250 rpm पर 20.4 Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है ! हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) ने इसे सिक्स स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है !

Hero MotoCorp ने कुछ नया ट्राय किया है

इसके अलावा इस बाइक को फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स और सिक्स स्टेप अडजेस्टेबल रियर मोनो शॉक से भी लैस किया गया है ! वहीं इस बाइक में एक फ्रंट सिंगर पेटल डिस्क और डुअल चैनल ABS के साथ एक रियर डिस्क ब्रेक भी लगाया गया है ! इस हीरो करिज्मा एक्सएमआर ( Hero Karizma XMR Bike ) को 17 इंच के एलॉय व्हील से लैस किया गया है ! इसके अलावा इस हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) की बाइक में अडजेस्टेबल विंड स्क्रीन, इल्युमिनेशन LED लैंप और टर्न बाई टर्न नेविगेशन भी दिया गया है !

LPG Gas Cylinder price : LPG ग्राहकों को झटका , आज से महँगा LPG सिलेंडर, देखें नयी क़ीमत

About the author

Sumit D

I Am Sumit, I Have 5 Year of Great Experience in Content Writing About Personal Finance, Government Schemes and Many More Fields. I Have Done My MBA In Finance. I Have Been Working in the Content Writing Filed for 5 Years. Now Currently I Am Working With MPPEB.ORG. My Aim is to Deliver Pure, Clean and Correct Information to the Readers.