इस Post Office स्कीम में एक मुस्त जमा करें 9 लाख रुपए – : पोस्ट ऑफिस की सेविंग स्कीम ( Post Office Saving Scheme ) निवेश के लिए सबसे सुरक्षित ऑप्शन माना जाता है ! पोस्ट ऑफिस हर उम्र के लोगों के लिए सेविंग स्कीम चला रहे हैं ! पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेशक हर महीने 9250 रुपये कमा सकते हैं ! पोस्ट ऑफिस की यह पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) रेगुलर इनकम का काम करती है ! आइए जानते हैं कि कौनसी है ये स्कीम और इसके फायदे..
इस Post Office स्कीम में एक मुस्त जमा करें 9 लाख रुपए
Post Office Monthly Income Scheme Details
पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) की मासिक आय योजना एक सरकारी सेविंग स्कीम है ! पोस्ट ऑफिस इस योजना पर 7.4 फीसदी का सालाना ब्याज मिल रहा है ! यह एक कम जोखिम वाली पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) है ! इस योजना में एक तय ब्याज मिलता है ! पोस्ट ऑफिस की इस योजना में सिंगल अकाउंट और ज्वाइंट दोनों तरह के खाते खोले जा सकते हैं ! इसमें ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 3 लोग एक साथ अकाउंट खोल सकते हैं ! यानी, इसमें पति-पत्नी मिलकर निवेश कर सकते हैं !
इस Post Office स्कीम में एक मुस्त जमा करें 9 लाख रुपए
आप इसमें न्यूनतम 1000 रुपये के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं ! पोस्ट ऑफ़िस ( Post Office ) सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और जॉइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं ! अगर आप 9 लाख रुपये निवेश करते हैं तो आपको हर महीने 5,500 रुपये मिलेंगे ! अगर आप पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में ज्वाइंट अकाउंट के तहत 15 लाख रुपये निवेश करते हैं 9,250 रुपये मिलेंगे ! अभिभावक किसी अवयस्क या विकृत मस्तिष्क के व्यक्ति की ओर से भी खाता खोल सकते हैं !
POMIS खातें को समय से पहले बंद करने पर लगता है चार्ज
पोस्ट ऑफ़िस ( Post Office ) खाते को एक साल के बाद समय से पहले बंद किया जा सकता है ! हालांकि, तब इस पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में जमा पर 2 फीसदी का चार्ज कटेगा और 3 साल के बाद बंद करने पर 1 फीसदी चार्ज काटा जाएगा !
Post Office Monthly Income Scheme में कौन खोल सकता है खाता
एक अकेला एडल्ट या ज्वाइंट अकाउंट अधिकतम 3 एडल्ट खोल सकते हैं ! इस पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) खाता में हर महीने 5,500 रुपये से 9,250 रुपये की इनकम होगी ! सभी आम नागरिक पोस्ट ऑफ़िस की इस पोस्ट ऑफ़िस ( Post Office ) स्कीम में अपना खाता खुलवा सकतें है !
अब 365+35 दिन की FD पर मिलेगा 8.15% का ब्याज , दिवाली से पहले इस बैंक ने बढ़ाई अपनी FD ब्याजदर