Saral Pension Plan Benefits SBI : SBI की धांसू स्कीम रिटायरमेंट के बाद हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

Saral Pension Plan Benefits SBI : देश के सबसे बड़े बैंकों में से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) लोगों के रिटायरमेंट से जुड़ी एक खास स्कीम लेकर आया है. जिससे आपको बुढ़ापे में पेंशन मिलती है। इससे निवेश किया गया पैसा सुरक्षित रहता है. एसबीआई ने अपनी एक शानदार स्कीम पेश कर अमीर बनने का फैसला किया है।टायरमेंट के बाद आरामदायक जीवन जी सकते हैं। एसबीआई स्कीम के तहत आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने सैलरी के तौर पर पैसे मिलते हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं एसबीआई सरल पेंशन प्लान ( SBI Saral Pension Plan ) की !

Saral Pension Plan Benefits SBI

<yoastmark class=

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) की इस शानदार स्कीम में खाताधारक रिटायरमेंट के बाद अपनी पसंद के मुताबिक पेंशन प्रीमियम चुन सकते हैं। इस योजना को जीवन बीमा में जोड़ा जा सकता है। इस एसबीआई सरल पेंशन प्लान ( SBI Saral Pension Plan ) की सबसे खास बात ये है कि इस स्कीम में ग्राहकों को बोनस के तौर पर पैसे मिलते हैं. इसमें निवेश करने पर आपको जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता है। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं !

आपको जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता है

एसबीआई सरल पेंशन प्लान ( SBI Saral Pension Plan ) में खाताधारक रिटायरमेंट के बाद अपनी पसंद के मुताबिक पेंशन प्रीमियम चुन सकते हैं। इस योजना को जीवन बीमा में जोड़ा जा सकता है। इस स्कीम की सबसे खास बात ये है कि इस स्कीम में ग्राहकों को बोनस के तौर पर पैसे मिलते हैं. इसमें निवेश करने पर आपको जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता है। आइए इस स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं !

State Bank Of India

यह एक किफायती पेंशन योजना है. इसमें पैसा निवेश करने से यह आपके रिटायरमेंट तक को मजबूत बनाने का काम करता है। इस लिहाज से यह निवेशकों के लिए सबसे अच्छी स्कीम है. इस योजना के तहत आप सरल पेंशन योजना के तहत 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर भी ले सकते हैं। इस स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) स्कीम में आपको 5 साल तक बोनस भी मिलता है. साथ ही जरूरत पड़ने पर एक तिहाई पैसा एकमुश्त जमा और निकाला जा सकता है. इस एसबीआई सरल पेंशन प्लान ( SBI Saral Pension Plan ) में किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता है !

SBI Saral Pension Plan

इस एसबीआई सरल पेंशन प्लान ( SBI Saral Pension Plan ) का लाभ उठाने पर बैंक 6 फीसदी पीपीएफ रिटर्न भी देगा. आपको बता दें कि इस योजना में आप एक बार में या एक साल में पैसा लगा सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें कि इस स्कीम में आप म्यूचुअल फंड या एफडी के जरिए पैसा जमा कर सकते हैं. इन पैसों से आप धाकड़ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) की स्कीम ले सकते हैं !

About the author

Shivam

नमस्ते! मैं Shivam हूं। मुझे लेखन के क्षेत्र में 1 साल का अनुभव है | पिछले एक साल से इस वेबसाइट पर अपनी सेवा दे रहा हु | में न्यूज़, फाइनेंस, मनोरंजन सम्बंधित आर्टिकल्स लिखता हु | लोगो को सही जानकारी पहुँचाना ही मेरा उद्देश्य है |