SBI Saral Pension Plan 2023 : नौकरी से रिटायरमेंट के बाद हर किसी की चाहत होती है कि उसे अच्छी पेंशन मिले। इसके लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) योजना लेकर आया है। जानकारी के लिए बता दें कि यह योजना केवल एसबीआई के खाताधारकों के लिए है। इस स्किल का लाभ केवल वही लोग उठा पाएंगे जिनका खाता एसबीआई में है।
SBI Saral Pension Plan 2023
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) की इस शानदार स्कीम में खाताधारक रिटायरमेंट के बाद अपनी पसंद के मुताबिक पेंशन प्रीमियम चुन सकते हैं। इस योजना को जीवन बीमा में जोड़ा जा सकता है। इस एसबीआई सरल पेंशन प्लान ( SBI Saral Pension Plan ) की सबसे खास बात ये है कि इस स्कीम में ग्राहकों को बोनस के तौर पर पैसे मिलते हैं. इसमें निवेश करने पर आपको जीवन भर पेंशन का लाभ मिलता है। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं !
सरल पेंशन योजना क्या है
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) ने सरल पेंशन शुरू की है. इस योजना का लाभ केवल सेवानिवृत्त लोग ही उठा सकते हैं। योजना की बात करें तो खाताधारकों को सेवानिवृत्ति की उम्र में पेंशन राशि मिलती है। सरल पेंशन योजना राष्ट्रीय पेंशन योजना का एक विकल्प है। अगर किसी को इस एसबीआई सरल पेंशन प्लान ( SBI Saral Pension Plan ) के तहत 50 लाख रुपये का जीवन बीमा मिलता है और योजना में पांच साल तक बोनस की गारंटी है। साथ ही आपको बता दें कि अगर आपको किसी वजह से इसकी जरूरत है तो आप इस स्कीम से अपना पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन जानकारी के लिए बता दें कि इसमें आपको टैक्स देना होगा.
SBI Saral Pension Plan से पैसा कैसे निकाले
एसबीआई सरल पेंशन प्लान ( SBI Saral Pension Plan ) की बात करें तो यह एक बेहतरीन योजना है। इसके माध्यम से उपभोक्ता एकमुश्त जमा राशि में से एक तिहाई राशि निकाल सकते हैं और उन्हें इस योजना के तहत कोई भुगतान नहीं करना होगा। इसके अलावा उपभोक्ता को आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत छूट भी दी जाएगी। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) योजना के तहत 1.5 लाख रुपये का लाभ मिलेगा. इसके अलावा आपको बता दें कि अगर किसी ने सरल पेंशन प्लान में निवेश किया है और बीच में ही प्लान बंद करना चाहता है तो आपको टैक्स बेनिफिट की रकम पर टैक्स देना होगा।
State Bank Of India स्कीम देती है 6% का रिटर्न
एसबीआई की ओर से पीपीएफ पर 6 फीसदी का रिटर्न दिया जा रहा है ! एसबीआई सरल पेंशन प्लान ( SBI Saral Pension Plan ) में आप एकमुश्त या सालाना एक बार पैसा जमा करते हैं, अब आप म्यूचुअल फंड या फिक्स्ड डिपॉजिट के जरिए भी पैसा जमा कर सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( State Bank Of India ) योजना के माध्यम से आयकर अधिनियम में 6% का आकर्षक रिटर्न भी दिया जा रहा है।
DA Hike Updates 2023 : केंद्रीय कर्मचारी के लिए बड़ी खुशखबरी DA की बढ़ोतरी पर जल्द होगी घोषणा