LIC की यह पॉलिसी देती है पूरे 28 लाख रुपए : देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर कई तरह की शानदार बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती है ! LIC में निवेश किया पैसा कभी ख़राब नहीं जाता है ! एलआईसी के प्लान में आप निवेश करके अच्छा रिटर्न कमा सकते हैं ! LIC समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए बीमा योजना ( Insurance Scheme ) लेकर आती है ! अगर आप भी निवेश के बारे में प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काम की साबित हो सकती है !
LIC की यह पॉलिसी देती है पूरे 28 लाख रुपए
This policy of LIC gives full Rs 28 lakhs
हम आपको एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) के जीवन प्रगति बीमा योजना के बारे में बताने जा रहे हैं ! इस प्लान में आपको सुरक्षा के साथ ही निवेश का विकल्प मिल जाता है, जिससे आपको मैच्योरिटी पूरी होने पर एक मोटी रकम मिलती है ! ये योजना आपको कुछ सालों में लखपति बना सकती है ! इसमें आप हर रोज 200 रुपये यानि 6000 रुपया महीना जमा करके मैच्योरिटी पर 28 लाख रुपये तक की मोटी रकम हासिल कर सकते हैं ! एलआईसी जीवन प्रगति बीमा योजना ( LIC Jeevan Pragati Insurance Scheme ) के तहत आपको 12 और 20 साल का न्यूनतम टर्म मिलता है !
क्या है Life Insurance Corporation का यह प्लान
अगर आप एलआईसी जीवन प्रगति बीमा योजना ( LIC Jeevan Pragati Insurance Scheme ) को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इसमें आपको लाइफटाइम सुरक्षा मिलेगी ! साथ ही हर दिन के हिसाब से 200 रुपये और महीने में 6 हजार रुपये जमा करते हैं ! यानि सालाना 72 हजार रुपये जमा करते हैं ! फिर इस योजना में 20 साल पूरे होने पर बोनस के साथ आपको 28 लाख रुपये की रकम मिलती है ! इस बीमा योजना में रिस्क कवर हर 5 साल में बढ़ जाता है ! हर 5 साल के बीमा अमाउंट बढ़ता है ! वही एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) पॉलिसी होल्डर की मौत हो जाने के बाद बोनस और बीमा राशि जोड़कर उसके परिवार या नॉमिनी को दे दी जाती है.
LIC की यह पॉलिसी देती है पूरे 28 लाख रुपए , कितना मिलेगा कवरेज
इस एलआईसी जीवन प्रगति बीमा योजना ( LIC Jeevan Pragati Insurance Scheme ) में अगर किसी ने 4 लाख रुपये की बीमा पॉलिसी खरीदी है, तो 5 साल के बाद यह 5 लाख रुपये हो जाएगी ! इसके बाद 10 से 15 साल तक यह 6 लाख रुपये और 20 साल में एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) में यह रकम 7 लाख रुपये हो जाएगी !
जानिए क्या हैं Life Insurance Corporation की मुख्य बातें
एलआईसी जीवन प्रगति बीमा योजना ( LIC Jeevan Pragati Insurance Scheme ) के तहत आपको 12 और 20 साल का न्यूनतम टर्म मिलता है !
इस बीमा योजना को 12 से लेकर 45 साल की उम्र के लोग ले सकते हैं !
इस योजना के तहत प्रीमियम की राशि तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं !
एलआईसी ( Life Insurance Corporation of India ) न्यूनतम सम एश्योर्ड 1.5 लाख और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है !
इन 5 बैंकों ने बढ़ाई अपनी FD ब्याज दर, अब इस महीने से इतना मिलेगा ब्याज